Best New Collections Of Dosti Ke Liye Shayari in Hindi
Dosti Ke Liye Shayari – दोस्ती एक अलग एहसास है धुप के तपन मै एक ठंढी छाव है, कोई आए या न आए दोस्त हर मुसीबत मे दौरा चलता आता है….दोस्ती कोई समझौता नहीं ये तो हमारी ज़िंदगी का एक अनमोल रिश्ता है। एक दूसरे के गम मे रोने का…कभी न एक दूसरे का साथ खोने का, खुशियो मैं मुस्कुराने का, गम मे एक दूसरे को गले लगाने का….बेफिकर होती है जिंदगी दोस्ती के छाव मे, भर जाता है हर घाव जीवन के उतार चढ़ाव मे…कभी कुत्ता कभी कमीना न जाने ये क्या क्या बोल जाता है पर ऐ दोस्त ज़िंदगी जीने का सही सलीका तू ही हमें सिखाता है।
Latest and Best Dosti Ke Liye Shayari in Hindi
तो पढ़िए हमारे सारे दोस्ती के शायरी जो के आधारित है, Dosti ke liye shayari, dosti karne ke liye shayari, dosti ke liye jaan dene wali shayari, dosti ki shayari in hindi और apne dost ke liye shayari के कलेक्शंस को जी भर के शेयर करे अपने दोस्तों और प्रिये मित्रो के साथ।
मुझपर दोस्तों का क़र्ज़ यु ही उधार रहने दो, बड़ा हसीं है ये क़र्ज़, मुझे कर्ज़दार रहने दो!!
कुछ तुझपे उधार है कुछ मुझपे उधार है, ये दोस्ती की मीठी यादें हमारी, चाय के कर्जदार है।
सोचा न था कभी दोस्ती होगी, साथ मेरे आप लोगों जैसी हस्ती होगी, मै जन्नत का खवाब क्यूँ देखु, हम सारे नरक मे भी होंगे तो मस्ती होगी।
दोस्त हमउमर न भी हो तो कोई बात नहीं, हमखयाल जरूर होना चाहिए!!
नादान से दोस्ती कीजिए क्यूंकि मुसीबत के वक़्त कोई भी समझदार साथ नहीं देता!!
दोस्ती से आज प्यार शरमाया है, तेरी दोस्ती ने हमें जीना सिखाया है, क्या मांगे खुदा से हम, वो तो खुद आज मेरे दर पर तेरी दोस्ती माँगने आया है!!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसुअल है जो तू कबूल है तोह तेरा सब कबूल है!!
दिल से निकली बात दिल को छू जाती है, यहाँ अक्सर आँखों की बात रह जाती है, कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है, पर किसी की दोस्ती से दुनिया हीं बदल जाती है!!
Apne Dost Ke Liye Shayari Ke Behtreen Collections
हिंदी शायरी माला लेकर आया है Dosti ke liye shayari, dosti ke liye jaan dene wali shayari , dosti par shayari in hindi, dosti ki shayari in hindi आपके अपने दोस्तों और घनिष्ट मित्रों के लिए प्यार भरी शायरी के अनमोल कलेक्शंस वो भी आपके अपने भाषा हिंदी में।
Also Read Our Latest Collections on 👉 Gulzar Shayari in Hindi

आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का साज़ है, आप जैसे दोस्त पर हमें बेसुमार नाज़ है, चाहे कुछ भी हो जाये दोस्ती वैसी ही रखना जैसी आज है!!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है दोस्त, मज़ा तोह तब है जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले!!
यादगार इसलिए है हम क्यूंकि हमारी महफ़िल गद्दारो के साथ नहीं दिलदारों के साथ है!!
वो हाथ बहुत अनमोल है, जो आपको गिरते वक़्त संभल ले, और दोस्त वही है जो आपको हर मुसीबत से निकल ले!!
दिल की गहराइयो मे कोई गम न हो, अपनी ये दोस्ती कभी कम न हो, बस ये दुआ है के तुम खुश रहो हमेशा, फिर चाहे कल हम हो या न हो।
बहुत खूबसूरत है ये साथ तुम्हारा, बना दीजिए इससे किस्मत हमारा, उसे और क्या चाहिए दुनिया मे जिसे मिल गयी हो दोस्ती तुम्हारा!!
कौन कहता है यारी बर्बाद करता है, कोई इसे निभाने वाला हो तो दुनिया इसे याद करता है!!
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा, सदिया बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, जाने क्या बात थी उस दोस्ती मे सारी महफिल भूल गए पर वो दोस्त याद रहा!!
Latest Collections Of Friendship Shayari in Hindi
ये Best Shayri On Friendship in Hindi, apne dost ke liye shayari, dosti ke liye jaan dene wali shayari कलेक्शन आपके लिए सबसे बेस्ट तैयार किया गया है। जिसके द्वारा आप अपने भावनाओ को अपने मित्रों के लिए प्रकट कर सकते है Dosti ke liye shayari और अपनी घनिस्ट मिरता में और स्नेह ला सकते है।
Also Read Our Latest Collections on 👉 2 Line Heart Touching Shayari

दोस्ती सब करते है कुछ निभाते है तो कुछ आजमाते है!!!
दुनिया दारी मे हम थोड़े कच्चे हैं..पर दोस्ती के मामले मे सच्चे है, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है के हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है!!
दोस्ती कभी खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज़ नहीं होती, अपनी ज़िंदगी मे हमारी मजूदगी को कभी बेवजह मत समझना, क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती!!
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता, दोस्त तोह मिल जाते है हर रस्ते, पर आपके तरह हर कोई अनमोल नहीं होता!!
काश मिलने की वजह मिल जाये, साथ जितना भी बिताया वो सुकून भरे पल मिल जाये, चलो अपनी आँखें बंद कर ले, क्या पता हमें वो गुजरा हुआ कल मिल जाये!!
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िंदगी मे आने के लिए, हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए, तू है तो मेरी हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया, शुक्रिया मुझे इतना खुशनशीब बनाने के लिए!!
जगह ही नहीं अब दिल मै दुश्मनो के लिए, कब्ज़ा दोस्ती का कुछ ज्यादा ही हो गया!!
केवल मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती, उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती, खुद से भी ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का, क्यूँकि दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती!!
लगे न नज़र इस रिश्ते को ज़माने की, हमारी भी तमन्ना है मौत तक साथ निभाने की!!🤝
Best Friends Shayari and Quotes Photo in Hindi
एक्स्प्लोर और शेयर कीजिये हमारे इस Dost Ke Liye Shayari Aur Photo Hindi Mai खूबसूरत दोस्ती शायरी इन हिंदी कलेक्शन Dosti ke liye shayari, dosti ke liye jaan dene wali shayari के इमेजेज को और इस फ्रिएंड्शीपडे को और प्यारा बनाईये। हिंदी शायरी माला की तरफ से आप सभी मित्रों को मित्रता दिवस (Friendship Day) की हार्दिक शुभकामनाये।….🙏