Heart Touching Two Lines Sad Love Shayari SMS and Message
Two Line Heart Touching Shayari in Hindi – दिल का दिल से मिलना बेहद जरुरी है, आज कल लोगो मे छोटी छोटी बातों को लेकर दूरियां बढ़ने लगी है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है बेहतरीन 2 Line Heart Touching Shayari के भरपूर कलेक्शन्स। तो एन्जॉय कीजिये हमारे सबसे अच्छे और सेलेक्टेड two line Hindi Shayari Collections, 2 line heart touching shayari for facebook और दो लाइन हिंदी शायरी कलेक्शंस को वो भी आपके अपने भाषा हिंदी मे।

Best Two Line Heart Touching Love Shayari in Hindi
मेरी हर बात पे युही मुस्कुराना, सुनती भी हो या इश्क हो गया है मुझसे!!
उलझने भी मीठी हो सकती है, जलेबी इस बात की मिसाल है!!
दर्द बन के निकलूँगा तेरी आँख से, लोग तेरी आँखों मे मेरी तस्वीर देखेंगे!!
क्या हो जायेगा तेरे रोने या न रोने से, ऐ दिल जब उसे कोई फर्क नहीं पड़ता तेरे होने या ना होने से!!
कभी तालब रहती थी इन् आँखों को तेरे दीदार की,अब तोह तुम्हे देखकर ये निगाहे नजरे चुरा लेती है!!
कहानी वही है बस किरदार बदल रहे है, लोग वही है, बस व्यवहार बदल रहे है!!
Also Read 👉 Two Line Shayari in Hindi on Love
Broken Heart Two Line Shayari Hindi Love and Sad
पढ़िए हमारे सभी बेहतरीन हार्ट टचिंग शायरी हिंदी को जो के आधारित है, heart touching shayari, heart touching two line shayari, 2 line heart touching shayari in hindi और heart touching 2 line shayari in hindi आपके मन को छूने और दिल भने वाले है।
अच्छा लगता है तेरे नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी शाम के साथ!!
रोना बहुत आसान है, मगर दर्द को अन्दर छुपा कर मुस्कुराना बहुत मुश्किल है!!
सांवले रंग की बस इतनी सी कहानी है, क्या राधा की मीरा इसकी तोह पूरी दुन्या दीवानी है!!
दर्द इसका नहीं के आप मिल नहीं पाएंगे, फिकर तोह बस इस बात की है की हम आपको भूल नहीं पाएंगे!!
टूट गए जिसके इश्क मै, उसे अभी भी याद किये जा रहा हु, मोहब्बत मे दिन रात एक किये जा रहा हु!!!
काश! आशुओ के साथ यादें भी बह जाती तोह, एक दिन मेरे दिल को तसल्ली हो जाती!!
Best 2 Line Heart Touching Sad Shayari in Hindi
ऐ डाकिये कुछ रंगीन जबाबो से लिपटा तार ले आना, तुम अब्बके आओ तो मेरा बिछड़ा यार ले आना!!
दोस्त है, इश्क़ है या कुछ और, ये तो पता नहीं प्यार तुमसे जो है, वो किसी और से नहीं!!
तुम पूछो और मैं ना बताऊ ऐसे तोह हालात नहीं, एक जरा सा दिल ही तोह टुटा है और कोई बात नहीं!!
रिश्तों की कदर कीजिये, क्यूंकि फिर तस्वीर किसी की कमी को पूरा नहीं करती!!
उजाले मे तो मिल जायेगा कोई न कोई, तलाश उसकी करो जो अंधरे मैं भी साथ दे!!
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊ तोह मुँह फेर लेना, पुराना इश्क़ हु फिर उभरा तोह क़यामत होगी!!
जिनकी आप कदर नहीं कर रहे न, यकीं मानो! कुछ लोग उन्हें दुवाओ मे मांग रहे है!!
Best Two Line Love and Sad Shayari Collections in Hindi
मैं भिखारी भी बन जाऊ तेरे खातिर, कोई डाले तोह सही तुझे मेरी झोली मे!
जब उस जुल्फ की बात चली, ढलते ढलते राह ढली!!
सफ़र छोटा ही सही पर यादगार होना चाहिए, रंग सांवला ही सही, पर वफादार होना चाहिए!!
गलतफमली मे जीने का मज़ा ही कुछ और है, वरना हक़ीकते तो अक्सर रुला देती है!!
जो भी करो शिद्दत से करो, इश्क़ राधा सा इन्तिज़ार मीरा सा!!
नींद आती थी जिसे तेरे साथ बात करने के बाद सोच वो कैसे सो सकेगा तेरे रूठ जाने के बाद!!