Best Collections Of Shayari in Hindi On Independence Day, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
independence day shayari in hindi – भारत प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है। 15 अगस्त, 1947 को भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बना, इसलिए इस तारीख को याद रखने के लिए प्रतिवर्ष एक राजपत्रित अवकाश रखा जाता है।
shayari in hindi for independence day – स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जब भारत में लोग अपने नेताओं को श्रद्धांजलि देते हैं और जो लोग भारत की आजादी के लिए लड़े थे। स्वतंत्रता दिवस (independence day) तक आने वाला समय एक ऐसा समय होता है जब प्रमुख सरकारी इमारतों को घरों और अन्य इमारतों से रोशनी और तिरंगे लहराते तारों से रोशन किया जाता है। प्रसारण, प्रिंट और ऑनलाइन मीडिया में दिन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रतियोगिता, कार्यक्रम और लेख हो सकते हैं।
पढ़े हमारी बेहतरीन स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी फोटो, स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी, स्वतंत्रता दिवस शायरी।

स्वत्रंता दिवस पर बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो अपने देशभक्ति को अलग अलग सोशल प्लेटफार्म पर जोसिले स्टेटस डाल के शेयर करते है। तो हिंदी शायरी माला हमेशा की तरह आपके लिए लेकर आया है खास और बेहतरीन इंडिपेंडेंस डे स्लोगन्स जेसे की…independence day shayari, independence day shayari hindi, shayari for independence day in hindi, independence day shayari in hindi 2021, best shayari on independence day and more other shayari collection for Raksha Bandhan shayari.
Our Latest Independence Day Shayari in Hindi 2021 इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी
हम आपके लिए लेकर आये है 2020 के सबसे बेहतरीन और नए 15 August Shayari in Hindi और 15 august ki shayari hindi me, इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी, इंडिपेंडेंस डे पर शायरी, इंडिपेंडेंस डे की शायरी, शायरी के नए कलेक्शंस।
ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू……..मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू!!!
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन इमां रखता हु, वतन के शान के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ!!!🇮🇳
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना…जब तक दिल में जान हैं..! जय हिन्द,जय भारत!!!
इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी
मैं इसका हनुमान हूँ ये देश मेरा राम है, चीर के देख लो सीना मेरा इसमें हिंदुस्तान है!!
न पूछो ज़माने को के क्या मेरी कहानी है, हमारी पहचान तोह बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी है!!🇮🇳
Best Swatantrata Diwas Ki Shayari in Hindi
पाये अनेको स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में जैसे swatantrata diwas ki shayari in hindi, swatantrata diwas par shayari hindi mai, shayari on independence day in hindi, इंडिपेंडेंस डे के लिए शायरी, इंडिपेंडेंस डे शायरी, हैप्पी इंडिपेंडेंस डे शायरी,
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा हूं, मातृभूमि के लिए, और जब मरू तो ;तिरंगा कफन चाहिए।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है… हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा यह नशा मातृभूमि की शान का है !!!!स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इंडिपेंडेंस डे की शायरी
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान है तीन रंग से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!!!
नफरत बुरी है न पालो इसे, दिल मै जो तुम्हारी ख़ालिशे है बहार निकालो उसे, न तेरा, न मेरा, न उसका, ये वतन सबका है सम्भालो इसे, जय हिन्द!!!
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, हमारे शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू, तो भारत माता का आचल नीलाम ना होने देंगे!!!
Shayari For Independence Day Collections

तुमि विद्या तुमि धर्म तुमि हरि तुमि कर्म, त्वम हि प्राणाः शरीरे। वन्दे मातरम्॥
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा!!
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा, सारे …जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा!!
ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है!!!!
हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है…जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए!!
Independence Day Images in Hindi Collection इंडिपेंडेंस डे की शायरी
शेयर करे हमारे इस बेहतरीन independence day images in hindi, independence day images in hindi, independence day images with quotes in hindi और happy independence day images in hindi. इमेजेज को और जताये अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम