Best Dil Ki Baat Quotes in Hindi For Dil Ki Baat Hai
Dil Ki Baat Status – दिल की बात हर किसी से की नहीं जाती और न ही हर किसी के लिए की जा सकती है, दिल का रिश्ता बड़ा ही अनमोल होता है और दिल में बसने वाला और भी अनमोल हो जाता है। Dil Ki Baat Status Shayari (दिल की बात स्टेटस) आपके लिए लेकर आया है दिल से जुड़े सबसे बेस्ट शायरी के कलेक्शंस और dil ki baat quotes in hindi.
Best Quotes on Dil Ki Baat दिल की बात स्टेटस
तुम से मिल के दिल का है जो हाल क्या करे हो रहा है ऐसा ये कमाल क्या करे।
काश एक दिन ऐसा आये हम तेरी बाहों में समा जाये, सिर्फ हम और तुम रहे दर्मिया और सारा वक़्त ठहर जाये।
मेरे सीने में जल रहा है तेरे प्यार का कैंडल, बस तू मेरी हो जाए क्यूंकि कोई और नहीं कर सकता इस दिल को हैंडल।
दिल की बात स्टेटस

जो इस दिल मे उतर गया वही बस सच है, बाकि तो सब कशमकश है।
सब कुछ आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है, जब मुझ को तुम पे प्यार आता है।
कल भी थे, आज भी है, और हमेशा रहेंगे अधूरा आपके बिना।
हम तुम्हें किस्मत की लकीरों से चुरा लेते, बस तुमने एक बार मेरा होने का दावा किया तो होता।
तलब ये नहीं के मैं तुम्हारी हो जाऊ, ख्वाइश है तुम्हारी दुआ बनु और काबुल हो जाऊ।
Sad, Love and Romantic Dil Ki Baat Shayari in Hindi
हमारे इस Dil Ki Baat Status में आप पढ़ेंगे sad, love and romantic सैड लव और रोमांटिक शायरी और दिल की ढेर सारी बाते जेसे के dil shayari in hindi, dil ki baat shayari, dil ki baat quotes.

इसे भी पढ़े और भी बेहतरीन और नए कलेक्शन्स:- Two Line Shayari in Hindi on Love
वक़्त लगेगा पर संभल जाऊँगा, ठोकर से गिरा हूँ नजरों से नहीं।
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझे, गैरो से सुना है के परेशान रहता हु में।
रिश्ते जो भी हो मजबूत होने चाहिए मजबूर नहीं।
पा लेने की बेचैनी और खो जाने का डर, बस इतना सा है मोहब्बत का सफर।

छोड़ जाओ तनहा कोई गम नहीं, जिंदगी में परेशानियों का सितम यूँ भी कम नहीं।
जिनको मेरी फ़िक्र नहीं…..अब से उनका मेरे लबों से कोई ज़िक्र नहीं।
हज़ारो से बात बिगड़ी जब तूने अपनाया था, पर तू भी वही निकली जो औरो ने बताया था।
ये वादा है मेरा कभी न साथ छोड़ेंगे तुम्हारा। तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा, इसमें तेरे सिवा किसी और के लिए प्यार नहीं होगा।
Ye Dil Ki Baat Hai New Love and Sad Shayari in Hindi
ये दिल की बात है जब अपनों का साथ है, रहे सदा साथ हमारा जुदा न हो फिर कभी दुबारा, पढ़े ऐसे ही निचे दिए गए बेहतरीन Dil Ki Baat Status, dil ki baat image, dil ki baat hai, dil ki baat quotes in hindi कलेक्शन्स।

Quotes on Dil Ki Baat
मेरे लफ़्ज़ों पर रूठने वाले अब मेरी ख़ामोशी पर जश्न मना।
चुप चाप चल रहे थे ज़िंदगी के सफ़र तुम पर नजर पड़ी और गुमराह हो गए।
सब्दो के इत्तेफ़ाक में यूँ खुद को बदल के देख, तू देख कर न मुस्कुरा, मुस्कुरा के देख।
नज़रे तुम्हे देखना चाहे तो आँखों का क्या कसूर, हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसों का क्या कसूर, वैसे तो सपने पूछ कर नहीं आते, पर सपने तेरे आये तो मेरा क्या कसूर।
Pyar Ki Baate Aur Love Shayari For Facebook in Hindi

जरुरत नहीं जरूरी हो तुम, ज़िंदगी में नहीं…….पूरी ज़िंदगी हो तुम।
हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ने से डरते है, तुझे पाना अभी बाकी है और खोने से डरते है।
सौ ख्वाइशे है मेरी, और हर ख्वाईशो में बस एक तू, में इस कदर तेरी हुँ के मेरा में होना मुश्किल है।
ये इश्क़ है मेरी जान तुम्हारे सिवा और किसी से नहीं होगा।
हर चीज़ हद में अच्छी लगती है, मगर तुम बेहद अच्छे लगते हो।
तेरे ग़ुस्से पर भी हमें आज प्यार आया, चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से हमें धमकाया है।